जशपुर के शांति भवन और घोलेंग चर्च मे भी जन्मे नन्हें प्रभु..

जशपुर से तरुण कुमार शर्मा की रिपोर्ट..

जशपुर के शांति भवन ओर घोलेंग के चर्च मे क्रिसमस  धूमधाम से मनाया गया इस मोके पर चर्च को बाहर हो अंदर से लाइटों ओर लरियो  से सजाया गया ओर क्रिसमस ट्री बनाई गई

साथ ही ईसा मसीह के जन्म के लिए चर्नी भी बनाई गई जिसमे नन्हें प्रभु येशु का जन्म होता है ईसा के जन्म से पहले प्रार्थना सुरू हो गई ओर ठीक 12 बजे प्रभु येशु का जन्म हुआ और सभी ने प्रभु येशु का आशीर्वाद लिया और प्रार्थना का सिलसिला सुरू हो गाय |येशु के जन्म के मौके  पर ईसाई समुदाए खुसी ओर हरसोलास के  साथ एक दूसरे को बधाई दी

कड़ाके की ठंड के बाद चर्च मे रौनक रही चर्च भीड़ से खचाखच भरे रहे ईसाईयो के साथ साथ अन्य धर्म के लोगो भी प्रार्थना की और देश मे अमन ओर चेन की दुवा मांगी

सुबह दुबारा चर्च लगा ओर प्रभु येशु की प्रार्थना  की गई साथी भजन ओर कैरौल गीत गए गए लोगो ने सुबह सब को बधाई दी ओर पूरे दिन ये सिलसिला चलता रहा |लोगो ने अपने घरो को क्रिसमस के मोके पर क्रिसमस ट्री और लाइटों सितारो से सजाय ओर घरो मे कई तरह के पकवान बनाए इस मोके पर बधाई देने वालों ने एक दूसरे को मिठाईया खिला कर एक दूसरे को बधाई दी |