स्कार्फ लगाने वालों पर कार्रवाई की मांग, अभियान चलाने की जरुरत

बैकुंठपुर

पुलिस स्कार्फ लगाकर बाइक चलाने वालों पर नकेल नहीं कस पा रही है। इस संवेदनशील जिले में बाइक सवार नकाबपोश की आड़ में असामाजिक तत्व भी हो सकते हैं। जो कभी भी किसी घटना को अंजाम देकर यहां से भाग सकते हैं। ऐसे में उनकी पहचान भी मुश्किल हो सकती है। गर्मी के दिनों में चेहरे पर स्कार्फ बांधना स्वाभाविक है। पर यहां आम दिनों में ऐसा नजारा आम बात है। कानून के जानकारों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर चेहरा छिपाना आईपीसी के तहत अवैधानिक बताया जाता है। फैशन के पीछे भाग रहे युवा चेहरे पर नकाब लगाकर अपनी पहचान छिपाने में अपनी शान समझते हैं। इसी नकाब का आड़ लेकर असामाजिक तत्व घटना को अंजाम देने के बाद बड़े आराम से पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते हैं। कोरिया जिला की सीमा मध्यप्रदेश से लगती है। सीमावर्ती क्षेत्र में कई गिरोह भी सक्रिय रहते हैं।