सदानंद के आते ही एक्शन में आया ट्रैफिक.. 100 बाइक पर कार्यवाही..!

@Deshdeepakgupta

अंबिकापुर में नए पुलिस अधीक्षक के आने के बाद कई वर्षो के बाद यातायात विभाग कुम्भकर्नीय नींद से जागा है.. और शहर में मौत बनकर दौड़ रही तेज रफ़्तार बाईकर्स पर कार्यवाही की है.. इस कार्यवाही में आधे दिन में ही यातायात विभाग ने लगभग 100 बाइको को जप्त किया है.. जाहिर है की इस कार्यवाही का पूरा श्रेय नए पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार को जाता है क्योकी पूर्व में भी कई बार इस मामले को समाचार पत्र अलग अलग माध्यम से उठाते रहे है लेकिन यातायात विभाग के कानो ने जूँ तक नहीं रेंगती थी.. लेकिन आज जब नए पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों के साथ शहर की समस्याओं पर चर्चा की और चर्चा में बाइकर्स की समस्या पर निर्देश दिए तो आनन फनान में यातायात विभाग एक्शन में आ गया.. और आधे दिन में ही बड़ी कार्यवाही कर डाली.. दरअसल पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही के पहले चरण में टीनेजर्स के परिजनों को बुलाकर समझाईस देने के निर्देश दिए है.. और फिर भी ना मानने पर कानूनी कार्यवाही की बात कही थी.. लिहाजा आज पकड़ी गई बाइको को एहतियातन छोड दिया जाएगा..

राम कृष्ण साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

इस सम्बन्ध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कृष्ण साहू ने बताया की पुलिस अधीक्षक ने निर्देश पर सौ बाइको पर कार्यवाही की गई है.. और इनके परिजनों को बुलाकर समझाईस दी जायेगी और इन्हें छोड़ दिया जाएगा लेकिन अगर फिर भी यह नहीं मानते तो कानूनी कार्यवाही की जायेगी..