शिक्षकों की कमी से नाराज़ छात्र-छात्राओं ने स्कूल में जड़ा ताला. मांगे पूरी होगी तभी खुलेगी स्कूल

बालोद. जिले के डौण्डीलोहारा ब्लाक के ग्राम खरथुली के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे शिक्षक व सफाईकर्मी की कमी को लेकर शुक्रवार को स्कूली बच्चो व ग्रामीणो ने स्कूल मे तालाबंदी कर स्कूल परिसर मे पिछले दो दिनों से आंदोलन शुरू कर दी है. बरसते पानी मे स्कूली बच्चो ने गेट के सामने शिक्षकों की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की. वहीँ स्कूल में तालाबंदी करने से स्कूल पूरी तरह बंद रहा. वही ग्रामीणो ने विद्यार्थियों का इस आंदोलन मे पूरी तरह साथ दिया.

बताया जा रहा है की ग्राम खरथुली मे साल 2007 मे हाई स्कूल खुला है और उसके बाद से आज तक इस स्कूल में प्राचार्य नहीं है. इस समय यहाॅ 185 बच्चे अध्ययनरत है. स्कूल मे आर्ट और साईन्स विषय के छात्र-छात्राएं अध्ययन करते हैं. लेकिन शिक्षकों की कमी के चलते पढ़ाई कार्य पूरी तरह प्रभावित है. वही यह भी बताया गया कि स्कूल मे चपरासी और स्वीपर भी नही है. जिसके चलते बच्चे ही स्कूल की सफाई व अन्य कार्य करते है. ग्रामीणो की माने तो कई बार इस स्कूल की समस्या को लेकर आवाज उठाया गया. लेकिन किसी ने भी ध्यान नही दिया. लिहाजा अब विवश ऐसा कदम उठाया गया है. तालाबंदी करने के बाद जिला प्रशासन की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा की कि जल्द ही यहाँ शिक्षकों की व्यवस्था की जाएगी. जिससे बच्चो की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी.