मीना खलखो मामले की न्यायिक जांच रिपोर्ट विधानसभा में होगी प्रस्तुत

मीना खल्खो , MEENA KHALKHO
मीना खल्खो , MEENA KHALKHO

रायपुर/अम्बिकापुर

  • बलरामपुर जिले के करचा गांव मे हुई थी मीना की हत्या
  • चांदो पुलिस की टीम पर लगे था हत्या का आरोप
  • कांग्रेस ने इस मामले मे उच्च स्तरीय जांच की उठाई थी मांग

राज्य सरकार को मीना खल्खो की मृत्यु की घटना की जांच के लिए घटित न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। रिपोर्ट में की गई अनुशंसाओं के आधार पर राज्य शासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कर एक्शन टेकन रिपोर्ट विधानसभा में प्रस्तुत की जाएगी। एक लाईन की इस रिपोर्ट मे ये माना गया है कि मीना की मौत पुलिस की गोली से हुई थी। लेकिन ये स्पष्ट नही है कि आखिर गोली मारने के पीछे उद्देश्य क्या था।

गौरतलब है कि बलरामपुर जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र करचा गांव की रहने वाली मीना खलखो की हत्या 17 जुलाई 2012 को हुई थी। और दूसरे दिन मीना का शव लावारिश हालत मे पडा था। जिसके बाद परिजनो ने मीना की हत्या का आरोप लगाया था। और चांदो पुलिस ने मीना को नक्सली बता कर उसके ईनकाउंटर करने की बात कही थी। जिसके बाद बलरामपुर पुलिस सक्ते मे आ गई थी। और कांग्रेस का एक डेलीगेशन करचा गांव भी पंहुचा था। जिसके बाद राज्य सरकार ने मीना खल्खो के परिजनो को मुआवजा स्वरुप 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद भी करते हुए। मीना की मौत की जांच के लिए मीना खल्खो जांच आयोग बनाया था।  फिलहाल न्यायिक जांच की रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजनो ने राहत की सांस ली है।