बिजली पूर्ण रूप से काटे जाने की नेता प्रतिपक्ष ने की निंदा

अम्बिकापुर
छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव ने सरगुजा व सूरजपुर जिले विकासखण्ड उदयपुर व प्रेमनगर के 25-26 गांवों की बिजली पूर्ण रूप से काटे जाने की वि़द्युत की कार्यवाही की घोर निंदा करते हुए जल्द से जल्द बिजली सप्लाई करने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव ने बताया कि चर्चा करने पर विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा विद्युत बिल का अनियमित भुगतान बताया है। जिसके कारण लगभग 25-30 गांव पूर्ण रूप से अंधेरे में डूबे गये हैं।

नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंह देव ने कहा कि छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी की यह कृत्य घोर निंदा का विषय है। स्कूलों व महाविद्यालयों में परीक्षा प्रारंभ हो चुकी है तथा खेती किसानी का कार्य भी प्रगति पर है। ऐसे विद्युत विभाग द्वारा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। रात के अंधेरे में परीक्षार्थी परीक्षा की तेैयारी कैसे करेंगे यह समझ से परे है। बिजली कटौती के कारण इन ग्रामों की स्थिती चरमरा गई है। बिजली नहीं होने के कारण इस सीजन में गर्मी व मच्छरों के प्रकोप से गंभीर व संक्रामक बिमारियों का खतरा भी उत्पना हो गया है। नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंह देव ने कहा कि बड़े-बड़े उद्योगों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों सहित दुकानों व माॅल इत्यादि के करोड़ों रूपये के बिजली बिल वर्षों से बकाया है, जिनकी वसूली करने में विभाग नाकाम रहा है, किन्तु जब बात ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब लोगांे की आती है तो बिजली विभाग तुरंत कनेक्शन काटने में तत्परता दिखाता है। एक दो घरों में कनेक्शन कटते तो समझ में आता, विभाग ने पुरे गांव के गांव बिजली काट दिये। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी का यह दोहरा मापदण्ड समझ से परे है। नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंह देव ने कहा कि तथाकथित कुछ लोगों के बिजली बिल का भुगतान नहीं होने से पुरे गांव का बिजली काटना गलत है और हम विधानसभा में भी सरकार से इसका उत्तर मांगेगे और पुछेंगे कि यह कहां तक सही है। छत्तीसगढ़ की सरकार को तत्परता दिखाते हुए बच्चों के भविष्य व साल भर की मेहनत को ध्यान में रखकर तुरंत ही गांवों की बिजली चालू करने का निर्देश कंपनी को देना चाहिए।