बाल मधुमेह नियंत्रण योजना की तैयारी : मधुमेह पीड़ित जरूरतमंद बच्चों को मुफ्त इन्सुलिन दी जाएगी

रायपुर

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने आज बताया कि छत्तीसगढ़ में एक वर्ष से चौदह वर्ष तक आयु समूह के बच्चों को मधुमेह की बीमारी से बचाने के लिए बाल मधुमेह नियंत्रण योजना शुरू की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने आज यहां शंकर नगर में निजी क्षेत्र के एक अस्पताल अपोलो शुगर क्लीनिक्स लिमिटेड का शुभारंभ करते हुए यह जानकारी दी। विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल भी समारोह में उपस्थित थे। स्वास्थ्य मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने इस अवसर पर आगे कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दिशा-निर्देशों के अनुरूप बाल मधुमेह नियंत्रण योजना नये वित्तीय वर्ष 2015-16 में आगामी अपै्रल माह से शुरू करने की तैयारी की जा रही है। मधुमेह से पीड़ित उन बच्चों को जिन्हें इन्सुलिन की जरूरत होगी, उन्हें इस योजना के तहत निःशुल्क इन्सुलिन दी जाएगी। श्री अग्रवाल ने समारोह में बताया कि मधुमेह की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्लीनिक खोले जा रहे हैं, इन क्लीनिकों को स्वस्थ जीवन शैली केन्द्र का नाम दिया गया है। अब तक नौ जिलों में स्वस्थ जीवन शैली केन्द्र खोले जा चुके हैं। विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने भी समारोह को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि जनता को इलाज की बेहतर सुविधा देने के लिए सरकार के साथ-साथ निजी क्षेत्र की भागीदारी भी जरूरी है। स्वास्थ्य मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने क्लीनिक के सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी।