पंचायत प्रतिनिधी परमेश्वर की तरह करे कार्य : डाँ रमन

अम्बिकापुर 

पंचायत चुनाव के बाद मुख्यमंत्री डाँ रमन सिंह पहली बार ,,आज अम्बिकापुर के दौरे पर पंहुचे। भाजपा द्वारा आयोजित पंचायत जनप्रतिनिधि सम्मेलन में पंहुचे मुख्यमंत्री के साथ पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर और सत्ता संगठन से जुडे कई दिग्गज नेता भी अम्बिकापुर में थे। इस दौरान सीएम ने राजमोहनी मे आयोजित पंचायत जनप्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित किया। गौरतलब है कि भाजपा द्वारा पूरे प्रदेश के संभाग मुख्यालय मे होने वाले इस सम्मेलन की शुरुआत सरगुजा संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर से हुई है। जिसमे सरगुजा संभाग मे आने वाले अम्बिकापुर, सूरजपुर ,बलरामपुर,कोरिया औऱ जशपुर के भाजपा समर्थित सरपंच, उपसरंपच, जनपद सदस्य, औऱ जिला पंचायत सदस्य शामिल हुए।

अम्बिकापुर के राजमोहनीदेवी भवन मे आयोजित पंचायत जनप्रतिनिधि सम्मेलन मे शिरकत करने आए मुख्यमंत्री डाँ रमन सिंह के साथ पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर , भाजपा प्रदेआध्यक्ष धर्मलाल कौशिश, राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पाण्डेय,गृहमंत्री रामसेवल पैकरा, राष्ट्रीय सचिव रामविचार नेताम के अलावा कई दिग्गज शामिल हुए। इस दौरान सबसे पहले पंचायत मंंत्री अजय चंद्राकर ने पंचायत के जनप्रतिनिधियो को संबोधित करते हुए कहा कि रमन राज्य मे उनके मंत्रालय के बजट मे 27 फीसदी की वृद्दी हुई है,, जिससे पंचायत सशसक्त बन सके। इसके बाद मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियो को संबोधित करते हुए पंच को परमेश्वर बताया। और विकास के लिए जनप्रतिनिधियो से परमेश्वर जैसे कार्य करने की अलीप । इतना ही नही मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधी ही गांव का विकास कर सकते है। इसके बाद मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा पंचायत चुनाव मे 50 प्रतिशत महिला आरक्षण पर 55 प्रतिशत महिलाए जीत कर आई है, जो अभूर्तपूर्व है।

इधर अपने व्यसत्तम कार्यक्रम मे एक घंटे से ज्यादा समय तक राजमोहिनी देवी भवन मे बिताने के बाद सीएम बिलासपुर के लिए रवाना हुए ,, लेकिन रवाना होने के पहले सीएम ने पत्रकारो के कई सवालो का जवाब दिया,, इसमे मीना खलखो मौत मामले के अलावा सीएम ने नक्सली हिंसा के सवालो का भी जवाब दिया। इधर सरगुजा पुलिस रेंज के चांदो थाना क्षेत्र के करचा गांव मे हुए मीना खलखो मौत मामले मे सीएम ने कहा रिपोर्ट आ गई है,, रिपोर्ट को अनुशंसा सहित कार्यवाही के लिए प्रेसित कर दिया गया है।

विधानसभा और निगम चुनाव मे मिली हार और पंचायत चुनाव मे संतोषजनक नतीजो के बाद सीएम आज अम्बिकापुर में थे। और राजमोहनी देवी भवन मे आयोजित संभाग स्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधि सम्मेलन में पंचायत जनप्रतिनिधियो की भीड भी खचाखच थी। लिहाजा भाजपा जंहा इस कार्यक्रम को सफल मान रही है,, वही विपक्षी कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने लगातार हो रही नक्सली हिंसा को लेकर सीएम का विरोध किया है।