दसवीं बोर्ड का टाईम-टेबल घोषित

रायपुर

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित की जाने वाली कक्षा दसवीं की वार्षिक परीक्षा 24 फरवरी से 20 मार्च तक चलेगी। परीक्षा का समय सवेरे आठ बजे से पूर्वान्ह 11.15 बजे तक निर्धारित है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने परीक्षा का टाईम टेबल घोषित कर दिया है। मंगलवार 24 फरवरी को पहला पेपर पर्यावरण विषय का होगा। 26 फरवरी गुरूवार को प्रथम भाषा (विशिष्ट) हिन्दी, अंग्रेजी, मराठी और उर्दू, 28 फरवरी, शनिवार को सामाजिक विज्ञान तथा 03 मार्च, मंगलवार को तृतीय भाषा संस्कृत, मराठी, उर्दू, बंगाली, गुजराती, तेलगु, तमिल, पंजाबी, सिंधी, मलयालम, कन्नड़ और उड़िया की परीक्षा होगी। 09 मार्च, सोमवार को गणित, 12 मार्च गुरूवार को द्वितीय भाषा व तृतीय भाषा सामान्य अंग्रेजी, 14 मार्च, शनिवार को द्वितीय भाषा व तृतीय भाषा सामान्य हिन्दी, 17 मार्च, मंगलवार को विज्ञान, 19 मार्च, गुरूवार को केवल दृष्टिहीन छात्राओं के लिए संगीत और 20 मार्च शुक्रवार को केवल मूक तथा बधिर छात्रों के लिए ड्राइंग एण्ड पेंटिंग की परीक्षा होगी। परीक्षा की समय-सारिणी को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के वेबसाइट सीजीबीएसईडॉटनेट (cgbse.net) पर अपलोड कर दी गयी है।