तकिया वाटर फिल्टर प्लांट मे तोड फोड : प्लांट बना असमाजिक तत्वो का अड्डा

अम्बिकापुर

समूचे अम्बिकापुर शहर को पानी स्पलाई करने वाले तकिया फिल्टर प्लांट की सुरक्षा पर कई सवाल खडे होने लगे है। निगम की सत्ता मे unnamed (34)आई कांग्रेस ने यंहा की व्यवस्था दुरुस्त करने का दावा तो किया है,, लेकिन उनके वादे पर आसामजिक तत्वो के हौसले हावी दिखाई दे रहे है। दरअसल बीती रात तकिया वाटर फिल्टर प्लांट मे कुछ असमाजिक तत्व रात के अंधेरे मे अंदर घुस गए। और अंदर घुसने के बाद उन्होने प्लांट के अंदर तोड फोड की। इस दौरान वंहा तैनात कर्मचारी ने इसका विरोध किया। लेकिन तीन की संख्या मे घुसे युवको ने वंहा जमकर तोड फोड और गाली गलौच की। हांलाकि तकिया फिल्टर प्लांट मे इस तरह की घटना कोई नई बात नही है,, क्योकि यंहा वर्षो से शराबखोरो, जुआडियो और असमाजित तत्वो का जमावडा रहा है। पर अब इस घटना के बाद निगम के पीएचई प्रभारी पार्षद हेमंत सिन्हा यंहा जल्द ही गार्ड की तैनातगी का दावा कर रहे है। पर हैरानी की बात है कि जिस फिल्टर प्लांट के पानी को शहर के डेढ लाख परिवार के लोग पीते है,, उस प्लांट मे इस तरह की वारदात शहर के डेढ लाख लोगो के स्वास्थ के लिए भी अच्छी नही है,, और फिल्टर प्लांट के व्यवस्था दुरुस्त रखने का दावा करने वाले निगम प्रबंधन के लिए भी।