छत्रपति शिवाजी ने राष्ट्र का सम्मान बढ़ाया

रायपुर

छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल कल शाम राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब इंडोर स्टेडियम परिसर में मराठा समाज और युवा मंच द्वारा आयोजित छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती एवं सार्वजनिक समारोह में शामिल हुए। उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी ने राष्ट्र के सम्मान और वैभव को बढ़ाने के लिए साहस का काम किया। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके कार्य को आत्मसात करने की जरूरत है। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ नागरिक और उल्लेखनीय कार्य करने वालों का सम्मान किया गया।
श्री अग्रवाल ने कहा कि महापुरूषों की जयंती मनाकर हम उनके जीवन से सीख लेने का काम करते है। छत्रपति शिवाजी एक व्यक्ति नहीं बल्कि राष्ट्रत्व का नाम है। उन्होंने राष्ट्रभक्ति के लिए गौरवगाथा को बढ़ाने का काम किया। उनकी जीवनी हमारे लिए साहस और वीरता का प्रतीक है। छत्रपति शिवाजी को वीरता और साहस की उपाधि 18 वर्ष की आयु में ही मिल गई थी। समारोह में लोकनिर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत ने कहा कि छत्रपति शिवाजी की गाथा पढ़ने से ही शरीर में उत्साह और साहस का संचार होता है। उनकी गाथा माता-पिता अपने बच्चों को अवश्य सुनाएं। कार्यक्रम को नगर निगम रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे, सभापति श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा, मराठा समाज के अध्यक्ष श्री भगवंत राव पवार, मुख्य वक्ता श्री संजय जोशी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मराठा समाज के अध्यक्ष श्री रविन्द्र दानी और मराठा युवा मंच के पदाधिकारी सहित समाज के नागरिक उपस्थित थे।