मोहरशोप के ग्राम उमझर में चलित थाना का आयोजन

सूरजपुर

पुलिस चौकी मोहरसोप के स्टाप द्वारा दिनांक 03, 04/03/15 को ग्राम पंचायत उमझर में चलित थाना लगा कर ग्रामीणें की षिकायतों का विधि सम्मान पूर्वक निराकरण किया गया। चलित थाना में आसपास के स्थानीय ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित हुए, पुलिस व ग्रामीणें के बीच मैत्रीपूर्ण माहौल मेे पुलिस द्वारा ग्रामीणों को नषा न करने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग व मोबाईल से वाहन चलाते समय बात न करने, यातायात नियमों का पालन करने, चिटफंड कम्पनियों द्वारा पैसा डबल करने वाले ठग कंपनियों से दूर रहने, इंटनरेट बैंकिग द्वारा की जा रही ठगी के संबंध में आवष्यक जानकारी दी गई एवं स्वच्छता अभियान से जुडने हेतु ग्रामीणें से अपील की गई। साथ ही स्कूल परिसर की पुलिस कर्मियों तथा ग्रामीणों के द्वारा मिलकर साफ-सफाई की गई तथा स्कूल परिसर में बाॅलीबाॅल खेल का आयोजन किया गया। इस दौरान चैकी प्रभारी द्वारा पृथक से ग्रामीणों को जो महुआ बीनने के दौरान जंगल आग लगा देते है, जिससे छोटे-छोटे हरे-भरे पोधे जलकर नष्ट हो जाते है, महुआ बीनने के स्थान को साफ कर महुआ उठाए, आग न लगाने की समझाईष दी गई। चलित थाना में ग्रामीणें द्वारा 05 षिकायत पत्र प्रस्तुत किया गया जिनमें 03 षिकायत पत्र का निराकरण वही किया गया एवं 02 षिकायत पत्र को संबंधित विभाग को भेजा गया। ज्ञातव्य है, कि पूर्व में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय द्वारा समस्त थाना/चैकी प्रभारियों को अपने -अपने क्षेत्र में चलित थाना लगाकर ग्रामीणों की समस्या का निराकरण करने सहित ग्रामीणों से मैत्री स्थापित कर उनके साथ मैत्री भोजन करने को कहा गया था। इस निर्देष का पालन करते हुए ग्राम उमझर में चलित थाना लगाया गया था जिसमें ग्रामीण लगभग 400 की संख्या में उपस्थित हुए थे। चलित थाना में चैकी प्रभारी सउनि निर्मल सिंह, प्र0आर0 अषोक सोनवानी, आर0 कुलदीप तिग्गा, षिवभजन राजवाडे, शोभनाथ कुषवाहा, प्रेम सिंह, अनिल लकड़ा, युनिस अंसारी, मिथलेष प्रजापति, दीपक यादव, एवं ग्राम रामगढ़, उमझर, रसौकी, लुल क्षेत्र के जन प्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थें।