कोर पीडीएस-मेरी मर्जी योजना के लिए 1.75 करोड़ का बजट प्रावधान

core pds

 

 

 

 

 

 

रायपुर

राज्य शासन द्वारा सार्वजानिक वितरण प्रणाली के हितग्राहियों को उनकी पसंद की राशन दुकान से राशन सामग्री प्राप्त करने के लिए कोर पीडीएस-मेरी मर्जी योजना शुरू की गई है। योजना के विस्तार के लिए नये वित्तीय वर्ष 2015-16 में एक करोड़ 75 लाख रूपए का बजट प्रावधान किया गया है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा संचालित इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मार्च 2012 में रायपुर शहर की चार राशन दुकानों में किया था। वर्तमान में राज्य के 565 राशन दुकानों में यह योजना संचालित किया जा रहा है।
विभागीय मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले ने यहां बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के हितग्राहियों को दुकान चुनने की सुविधा देने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है। इस योजना से उपभोक्ता सशक्तिकरण को बल मिला है। इसका मुख्य उद्देश्य पीडीएस व्यवस्था में सुधार लाना है। श्री मोहले ने बताया की यह योजना रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव एवं महासमुंद शहर तथा महासमुंद विकासखण्ड और भिलाई, धमतरी, जगदलपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, अम्बिकापुर एवं चिरमिरी नगर निगमों के 565 राशन दुकानों में संचालित किया जा रहा है।