विडियों : स्वागत के लिए दस मिनट तक पुष्पगुच्छ लेकर सामने खड़े रहे जिला पंचायत के अधिकारी…अपमानित महसुस करते हुए मना किया जिपं सदस्य जयकांता राठौर ने…

जांजगीर-चांपा । जिला पंचायत जांजगीर चांपा के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यो का आज जिपं के सभागृह में प्रथम सम्मेलन व शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम था। जिसमें सभी जिपं के सदस्य सहित कांग्रेस के पदाधिकारी पहुचे हुए थे। जिपं जांजगीर चांपा में कांग्रेस पार्टी से अध्यक्ष के पद पर यनिता चंन्द्रा व उपाध्यक्ष के पद पर राघवेन्द्र प्रताप सिंह चुन कर आये है। इस तरह जिंप जांजगीर चांपा में कांग्रेस पार्टी का कब्जा हैं। 25 सदस्यी यह जिपं प्रदेश मे सबसे बड़े जिले का पंचायत है। आज 12 बजे जिपं सभागृह में सभी सदस्यो का शपथ ग्रहण समारोह था। कार्यक्रम का शुरूवात अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के स्वागत से हुआ. बाद मे सभी सदस्यो का नाम पुकारते हुए स्वागत का कार्यक्रम संपन्न हुआ. लेकिन जिला पंचायत के अधिकारी जिपं क्षेत्र क्रमांक 14 के सदस्य जयाकांता राठौर का नाम स्वागत के लिए लेना भूल गये । जब इस बात की जानकारी कांग्रेसी पदाधिकारीयो ने जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल को दी तो वे अपनी गलती स्वाकीर करते हुए। जिला के एक अधिकारी को पुष्प गुच्छ लेकर जिपं सदस्य जयाकांता राठौर का स्वागत करने केा कहा गया ।

जब अधिकारी द्वारा पुष्प गुच्छ लेकर जिपं सदस्य के पास पहुंचे तो अपमानित महसुस करते हुए जिंप सदस्य जयाकंाता राठौर ने पुष्पगुच्छ लेने से मना कर दिया. और गुस्से मे आकर अधिकारी को चले जाने को कहने लगी। लेकिन गलती का एहसास होने के डर से अधिकारी 10 मिनट तक जिपं सदस्य के सामने पुष्पगुच्छ लेकर मांफी मांगते हुए मानने लगा और बार -बार पुष्प् गुच्छ देने की कोशिश करते रहा. लेकिन जिपं सदस्य जयाकांता राठौर भी सिर हिलाते हुए पुष्प गुच्छ लेने से इंकार करते हुए मना करती रही। यह सब देखते हुए सभागृह मे मौजुद लोग कुछ देर के लिए शांत हो गये . बात बिगड़ते देखे जिला पंचायत सीईओ ने इशारे से उस अधिकारी को बुला लिया। अधिकारी भी 10 मिनट तक पुष्प गुच्छ से स्वागत करने की जिध में वही कुछ देर तक मिननते करते रहा जब बाद नही बनी तो पुष्पगुच्छ को टेबल पर ही रख कर वापस आ गया। उसके बाद जिपं सदस्य जयाकांता अपने कुर्सी से उठ कर बाहर की ओर चली गई । थोड़ी देर के लिए कोई समझ पाता, जिपं सदस्य को बाहर जाते देख सभी अचरज मे पड़ गये. लेकिन थोडी देर के बाद जिपं सदस्य जयाकांता राठौर वापस आकर अपने कुर्सी पर बैठ गई। इस तरह सदस्यो से अपमान होते देख कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष मंजूसिंह ने अधिकारीयो पर खुब भड़की । सभी सदस्यो ने भी इसका विरोध जताया। बाद मे माहौल गरम होते देख जिला पंचायत सीईओ ने स्थिति को सभंालते हुए अपने अधिकारीयो की गलती पर मांफी मांगते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। तब जाकर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यो ने शपथ ग्रहण संपन्न हुआ।

विडियों देखें :