टोनही कहना पड़ा भारी..वृद्धा को कहा टोनही तो पहुच गए जेल..!

कोरिया ए.खान 

कोरिया जिले अंतर्गत आने वाले पोड़ी की 70 वर्षीय वृद्धा को टोनही कहकर प्रताडि़त करने के आरोप में पोंड़ी पुलिस नें नागपुर पुलिस चौकी के अंर्तगत आने वाले ग्राम सेमरा से एक महिला सहित चार लोगो को गिरफ्तार कर लिया है । सभी आरोपियो के उपर धारा-323, 506, 34 भादवि तथा टोनही प्रताड़ना अधिनियम 5-6 के तहत कार्यवाही की गई है । घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए पोड़ी थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि बीते 2 अक्टूबर को ग्राम घुटरा निवासी 70 वर्षीय पीडि़ता श्रीमती इंजोरिया बाई नें पोड़ी थाने में रिर्पोट दर्ज करायी कि बीते 29 सितम्बर को सायं लगभग 4 बजे उसके घर नागपुर के सेमरा निवासी प्यारे उर्फ बबुआ तथा इन्द्रपाल आये और कहा कि नागपुर के सेमरा में गिरधारी के घर में धाम लगा हुआ है जिसमें चलना है । इस पर पीडि़ता इंजोरिया बाई अपने पति नान्हू राम तथा पुत्र बछराज के साथ उन्ही की गाड़ी में बैठकर ग्राम सेमरा में गिरधारी के घर गये । रात्रि लगभग 11.30 बजे गिरधारी ने उसके हाथ में चावल रखा तथा उसकें उपर चावल छीटने लगा । इसी गिरधारी की पुत्री सोना वहां आयी और झूपने लगी । पीडि़ता इंजोरिया बाई के नही झूपने पर गिरधारी की पुत्री सोना ने इंजोरिया बाई का बाल पकड़कर उसे जमीन पर घसीटने लगी तथा गिरधारी उसे चिमटे से मारते हुए कहने लगा कि यह टोनही है और सभी के बाल बच्चो को खा रही है । इसी कारण से ये टोनही नही झूप रही है ।

घटना की रिर्पोट पर पोड़ी पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया तथा घटना की तहकीकात करने के बाद नागपुर के ग्राम सेमरा से 50 वर्षीय गिरधारी कुर्रे, उसकी पुत्री 20 वर्षीय सोना पति रामेष्वर लहरे, 50 वर्षीय प्यारे कुर्रे उर्फ बबुआ तथा 40 वर्षीय इन्द्रपाल को गिरफ्तार कर लिया । सभी के उपर धारा-323, 506, 34 भादवि तथा टोनही प्रताड़ना अधिनियम 5-6 के तहत कार्यवाही की गई है । इस  कार्यवाही में उपनिरीक्षक वंदिता पानीकर तथा सहायक उप निरीक्षक विजय सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण रही ।