इन आरोपियों ने सोने के नाम पर बैंक को बना दिया बेवकूफ़.. और ठग लिए 14.39 लाख, प्लानिंग सुनकर चौंक जाएंगे आप!..

कोरबा. जिले में नकली सोना देकर बैंक से ठगी करने का मामला सामने आया है. बैंक से आरोपियों ने 14.39 लाख रूपए की ठगी की है. आरोपियों ने नकली सोना देकर बैंक से लोन लिया था. मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें नकली आभूषण को असली प्रमाणित करने वाला सराफा व्यवसायी शामिल है. इंडियन ओवरसीज बैंक की शिकायत पर रामपुर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के शिवाजी नगर काॅलोनी निवासी अनूप मजूमदार. निहारिका के पास स्थित महामाया ज्वेलर्स का संचालक है. उसने श्यामलेंदू व पोड़ीबहार के श्यामल दास और सुलता दास के साथ मिलकर इंडियन ओवरसीज बैंक में नकली सोना देकर 1.43 लाख का लोन लिया. करीब एक साल पहले बैंक ने सोने का सत्यापन कराया तो वो नकली निकला. इसके बाद ठगी का मामला रामपुर पुलिस चौकी में दर्ज कराया गया. जिसपर धोखाधड़ी का केस दर्ज करके अनूप मजूमदार को श्यामल दास और सुलता दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.