तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव का हुआ आगाज.. मंत्री अमरजीत और प्रभारी मंत्री शिव डहरिया ने किया शुभारंभ!..

अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से प्रसिद्व सरगुजा के मैनपाट में शनिवार को खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत व नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान जिले एवं क्षेत्र के सभी स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

प्रतिवर्ष की भांति आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में संभाग सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के लोग शामिल हुए हैं। कार्यक्रम के शुरुआत में दोनों मंत्रियों ने सामुहिक विवाह में शामिल होकर सभी नव वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया। इसके बाद विभिन्न विभागों के लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। साथ ही मैनपाट के विकास के लिए अलग अलग विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

तीन दिवसीय आयोजित इस मैनपाट महोत्सव में तीन दिन तक छत्तीसगढ़ के अलग अलग इलाको से आने वाले कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। इस आयोजन को लेकर प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की है। मैनपाट महोत्सव का आनंद लेने प्रथम दिवस में हज़ारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं।