हार्डवेयर व्यापारी के साथ मारपीट घटना की शिकायत पहुचा मुख्यमंत्री तक…व्यापारी एंव सामाजिक संगठन हुए एकजुट…तहसीलदार को निलंबित करने का कर रहे मांग…

जांजगीर चांपा। हार्डवेयर व्यापारी अजय गटटानी के साथ जांजगीर तहसीलदार प्रकाश साहु द्वारा मारपीट की घटना से जिले के व्यापारी संगठन के अलावा सामाजिक संगठन लामबंद हो रहे हैं । उन्होने अपने स्तर पर बैठककर तहसीलदार की इस तरह बेरहमी से एक व्यापारी के सिर पर डंठे से मारकर लहुलुहान करने की घटना का घोर निंदा कर रहे हैं। वही घटना की शिकायत अब सुबे के मुखिया भुपेश बघेल तक पहुंच गया हैं। व्यापारीयों ने मुख्यमंत्री से लिखित में तहसीलदार के खिलाफ शिकायत करते हुए निलंबित करने की मांग किये है। उन्होने मुख्यमंत्री को लिखित में शिकायत करते हुऐ लिखा है कि एक जिम्मेदार अधिकारी को किसी व्यापारी पर दादागिरी करते हुए डंडे से मारपीट करने का अधिकार नही है। अधिकारी का काम कार्रवाई करने का है । हार्डवेयर दुकान संचालक को दुकान खोलने का अनुमति होने के बाउजुद जिला प्रशासन ने दो पर चालान काटने की कार्यवाई की गई जिससे साफ तैार पर सवाल उठ रहा है कि उन अधिकारीयों की क्या मंशा रही होगी। जिसके कारण यह घटना हुई है। किसी दुकान संचालक का दो पार चालान काटने का क्या नियम जिला प्रशासन को है। इस तरह लिखित में शिकायत करते हुए तहसीलदार पर सक्त कार्यवाही करने की मांग की है।

कांग्रेस के राज में कांग्रेसी कार्यकर्ता पर हमला …

हार्डवेयर व्यासायी अजय गटटानी पूराने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ युवा कार्यकर्ता भी है. लेकिन जिले में इस तरह घटना सारे आम हो रही है यह समझ से परे है, प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार रहते एक अधिकारी कांग्रेसी कार्यकर्ता को इस कदर मेरहमी से सिर में डंडे से मारता है। लेकिन दोषी अधिकारी पर किसी प्रकार की कार्यवाही नही होती । उल्टे जिले के कांग्रेसी नेता इस घटना को बिना कार्यवाही के ही रफादफा कराने मे ही पिडित पक्ष पर ही दबाव बनाते दिखें। इस तरह कांग्रेसी कार्यकर्ता पर एक अधिकारी द्वारा बेरहमी से मारपीट की जाती हैं और कांग्रेसी नेता उसी खिलाफ होकर अधिकारी को बचाने मे लगे रहे यह घटना सिर्फ जांजगीर शहर मे ंही हो सकती है। और कही नही…