सूरजपुर पुलिस ने 20 लीटर महुआ शराब के साथ 01 को किया गिरफ्तार

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को नशीली वस्तुओं के कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करते क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग एवं सक्रिय मुखबीर लगाने के निर्देश दिए थे। इसी बीच शनिवार को चौकी प्रभारी करंजी को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम कसकेला-भटगांव निवासी रविन्द्र यादव अपने गांव से बजाज स्कूटर सीजी 15 जेडई 6560 में भारी मात्रा में महुआ शराब लेकर बिक्री करने हेतु ग्राम खोंपा तरफ आने वाला है। चैकी प्रभारी ने इसकी सूचना से *पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा* को अवगत कराए जाने पर उन्होंने सतर्कता के साथ घेराबंदी कर पकड़ने के निर्देश दिए।

चौकी प्रभारी करंजी पुलिस टीम के साथ ग्राम दतिमा पहुंचकर घेराबंदी लगाया जहां बजाज स्कूटर में एक व्यक्ति आते दिखा जिसे घेराबंदी कर रोकवाया गया। पूछताछ पर उसने अपना नाम रविन्द्र यादव पिता गुलकेश्वर यादव उम्र 33 वर्ष निवासी कसकेला, थाना भटगांव का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से* 2 जरकिन में भरा हुआ 20 लीटर महुआ शराब कीमत 3 हजार रूपये* का पाए जाने पर जप्त करते हुए धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।

इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी करंजी चित्रलेखा साहू, एएसआई संजय गोस्वामी, प्रधान आरक्षक पिंगल मिंज, विकास सिंह, रघुवंश सिंह, आरक्षक तारा यादव, निरज सिंह व सैनिक प्रवीण मिश्रा सक्रिय रहे।