SLRM सेंटरों मेें कार्यरत कई मिले अनफिट..स्वास्थ्य शिविर में सामने आई कई बीमारियां

अम्बिकापुर दीपक सराठे 

नगर में कचरों के निपटान के लिये बनाये गये एसएलआरएम सेंटरों में कार्यरत कई कर्मचारी स्वास्थ्य शिविर में हुई जांच के बाद अनफिट पाये गये हैं। चिकित्सकों ने तो यह भी खुलासा किया है कि एसएलआरएम सेंटर में काम करने वाले कुछ लोग टीबी बीमारी के लिये संदिग्ध पाये गये हैं, वहीं कुष्ठ व कई लोग गुप्त रोग से पीडित हैं। आज सोमवार को नगर के मल्टीपरपज स्कूल में नगर निगम के द्वारा एसएलआरएम सेंटरों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिये स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था।

जानकारी के अनुसार नगर निगम द्वारा एसएलआरएम सेंटरों में काम करने वाले कर्मचारियों की सेहत के मद्देनजर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। गत 14 अक्टूबर से प्रारंभ स्वास्थ्य शिविर 17, 19 व 21 अक्टूबर तक शहर के अलग-अलग स्थानों में आयोजित किया जायेगा। इन नियत तिथियों को अलग-अलग स्थानों में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में चार-चार एसएलआरएम सेंटरों के कर्मचारियों की मेडिकल फिटनेस जांच होगी। इसी के तहत आज मल्टीपरपज स्कूल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कई चिकित्सकों ने कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कचरों के साये में रहने वाले इन कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान कई बीमारियां सामने आई है। जिला क्षय अधिकारी डॉ. एसके सिन्हा ने बताया कि आज कर्मचारियों की जांच के बाद एक कर्मचारी को कुष्ठ व चार लोगों को टीबी के लिये संदिग्ध पाया गया है, वहीं अधिकांश महिलाओं को गुप्त रोगों की शिकायतें सामने आई है। इन लोगों को जिला अस्पताल बुलाकर इनकी जांच अच्छे से की जायेगी व दवाई देकर उपचार चालू किया जायेगा।