बिहार-बंगाल के जिलों को मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश बनाने पर शाह का जवाब

FatafatNews Desk: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किशनगंज में अनौपचारिक बातचीत में कहा कि सीमांचल के जिलों को केंद्र शासित प्रदेश नहीं बनाया जाएगा। यह बिहार का हिस्सा है और बिहार में ही रहेगा। सबकी सुरक्षा होगी और क्षेत्र में रहने वालों को किसी भी तरह से असुरक्षित महसूस करने की जरूरत नहीं है। सीमावर्ती इलाके की सुरक्षा जरूरी है, इसलिए हम इसकी सुरक्षा व्यवस्था पर काम कर रहे हैं। राज्य को अलग क्यों करेंगे?