रायल्टी चोरी व धोखाधड़ी का फरार आरोपी ध्रुव अग्रवाल को गुजरात से ट्रांजिट रिमांड लेकर अकलतरा पहुची पुलिस….फिर तबीयत खराब नही होने की बात कहते हुए किया जिला हास्पिटल में भर्ती..डांक्टरो ने कहा कोरोना का संदिग्ध रखा आइसोलेशन वार्ड में…

जांजगीर-चांपा. बाराद्वार से नगरदा के बीच बने सड़क में गुणवत्ता विहीन निर्माण व रेती गिट्टी परिवहन मे रॉयल्टी की चोरी की शिकायत पर प्रार्थी सुशील अग्रवाल की रिपोर्ट पर दिनांक 25-12-19 को थाना अकलतरा में आरोपी ध्रुव अग्रवाल व सुभाष अग्रवाल के विरुद्ध धारा 420, 418, 409 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार पतासाजी की जा रही थी.

पुलिस अधीक्षक महोदया पारुल माथुर के निर्देशन में प्रकरण के निराकरण हेतु उप निरीक्षक कामिल हकएप्र.आ. मनोज तिग्गा, आर. लक्ष्मीकांत कश्यप की एक विशेष टीम गठित की गयी. विवेचना के दौरान पता चला कि आरोपी ध्रुव अग्रवाल राजस्थान की तरफ छिपा हुआ है. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जांजगीर जितेंद्र चन्द्राकर के कुशल मार्गदर्शन में विशेष टीम को आरोपी की गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया.

आरोपी द्वारा पुलिस टीम को बार बार जगह बदलकर कभी माउंट आबू राजस्थान, कभी सोमनाथ गुजरात मे जगह बदल बदलकर छकाया जा रहा था. आरोपी द्वारा द्वारिका, गुजरात में ठिकाना बनाया गया. द्वारिका धार्मिक नगरी पर्यटन स्थल होने की वजह से वहाँ लगभग 1000 से अधिक होटल, लाज, धर्मशाला होने की वजह से पुलिस टीम को आरोपी को ढूंढने की बड़ी चुनौती थी.

इस दौरान विशेष टीम को समय समय पर वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन मिलता रहा. जिसके फलस्वरूप लगभग 150 से अधिक होटल लाज धर्मशाला को जांच करने के पश्चात टीम द्वारा स्थानीय मुखबीर तैयार कर संभावित क्षेत्रों में मुखबीर लगाया गया. बाद मुखबीर सूचना मिला कि आरोपी के हुलिया वाला एक आदमी छुप कर एक होटल में रह रहा है. टीम द्वारा जा कर तस्दीक किया गया जो आरोपी ध्रुव अग्रवाल पिता महावीर अग्रवाल उम्र 47 वर्ष निवासी रेलवे फाटक के पास बाराद्वार थाना बाराद्वार जिला जांजगीर-चाम्पा छत्तीसगढ़ होना पता चला.

बाद धारा 420, 418, 409 भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया. आरोपी को गिरफ्तारी पश्चात न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी द्वारिका जिला देवभूमि द्वारिका गुजरात के न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड प्राप्त किया गया. आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लाया जा रहा है. जिसे न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अकलतरा के न्यायालय में पेश किया जाएगा. आरोपी ध्रुव अग्रवाल विशेष टीम के साथ लगातार लुका छिपी का खेल खेल रहा था. जिसे अकलतरा, जांजगीर चाम्पा से लगभग 1721 किलोमीटर की दुरी पर जाकर द्वारिका गुजरात मे पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है.

आरोपी के परिजनो के बनाया डांक्टर पर दबाव

अकलतरा पुलिस जब आरोपी धु्रव अग्रवाल की तबीयत खराब होने की बात कहते हुए उन्हे जिला चिकित्सालय पहुची तो उसके पहले आरोपी के परिजन पहुंच गये थे. आरोपी भी जिला हास्पिटल पहुचने के बाद मिडिया को देखते कुछ ज्यादा ही सिरियस हो गया है. डांक्टर द्वारा आपतकालीन वार्ड मे भर्ती कर वीपी, इसीजी चेक किया गया. मिडिया से चर्चा कर डां जगत ने बताया कि अरोपी का बीपी व इसीजी नार्मल बस थोडा घबराहट है. परिजनो ने घंटो भर डांक्टरो पर दबाव बनाते हुए. आरोपी को लंबे समय से हास्पिटल मे भर्ती करने की बात कहते रहे. लेकिन डाक्टरो ने उसे जनरल वार्ड मे सिप्ट कर दिया.

बाहर कई शहरो मे रहा आरोपी लेकिन जब हास्पिटल पहुचां तो डाक्टरो ने नही किया कोरोना टेस्ट

घंटो बाद जब मिडिया वहां पहुंची तो डाक्टरो ने आरोपी को अन्य मरीजो के साथ जनरल वार्ड में भर्ती कर दिया था. लेकिन जब इस की चर्चा मिडिया ने डाक्टरो से कि आरोपी कई शहरो मे घुम रहा था. इस लिए इनका कोरोना टेस्ट कराना जरूरी है. तब जाकर डाक्टरो ने उसे आइसोलेशन वार्ड मे सिप्ट किया. डाक्टरो ने बताया कि बाहर होने के कारण आइसोेलेशन वार्ड मे रखा गया है.

आज पेश किया जायेगा कोर्ट में

अकलतरा पुलिस के अनुसार आरोपी धु्रव अग्रवाल लंबे सफर से आने की वजह से तबीयत खराब हो गया था. जिसके कारण जिला चिकित्सालय में चेक के ले गये हैं. आज कोर्ट मे पेश किया जायेगा.