मध्यप्रदेश की शराब छत्तीसगढ़ में खपाने की थी तैयारी, पुलिस ने बस स्टैंड पर एमपी के दो तस्करों को पकड़ा, भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद

कोरिया. एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने सभी थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, जुआ, सट्टा कबाड़ पर कार्यवाही करने निर्देशित किया है. इसी क्रम में थाना मनेंद्रगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दो व्यक्ति जो राजनगर झगराखांड के रास्ते मनेंद्रगढ़ में मध्य प्रदेश की अवैध शराब लेकर आ रहे है. सूचना पर तत्काल थाना मनेंद्रगढ़ टीम द्वारा मुखबिर के बताए अनुसार बस स्टैंड मनेंद्रगढ़ के पास घेराबंदी कर मोटरसाइकिल में सवार दो व्यक्तियों को पकड़ा गया. पूछताछ करने पर उन्होंने अपना 1. राजेश साहू पिता जगन्नाथ साहू (उम्र 40 वर्ष) निवासी राजनगर जिला अनूपपुर 2. बसंत लाल पिता रूपनाथ गोस्वामी (उम्र 40 वर्ष) निवासी राजनगर जिला अनूपपुर बताया.

जिनके पास रखें झोले की तलाशी लेने पर 100 नग गोवा शराब की बोतल (प्रत्येक में 180ML) मिली. आरोपियों के पास से मिली शराब एवं घटना में प्रयुक्त वाहन को जप्त कर आरोपियों का कृत्य धारा 34(2 )आबकारी एक्ट की परिधि में पाए जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक रिमांड में भेजा गया. इस कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक बीके सिंह  प्रधान आरक्षक अमर अंजाम, आरक्षक राकेश शर्मा, विनीत सोनी की भूमिका सराहनीय रही.