एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में बढोत्तरी.. आम आदमी के लिए मुसीबत.. पढ़िए पूरी ख़बर

नई दिल्ली। देश में लगातार पेट्रोल-डीजल कीमत बढते ही जा रही हैं। जिससे आम आदमी मुसीबत भी बढते जा रही हैं। कोरोना काल में वैसे भी आम आदमी की आर्थिक अर्थव्यवस्था की हालत खराब हो चुकी हैं। और सरकारी तेल कंपनी लगातार पेट्रोल-डीजल कीमत बढते ही जा रहे हैं। जून महीने के बाद आज एक बार फिर तेल के दामों में मुनाफा आया हैं। जिस कारण आम आदमी की टेंशन बढतें ही जा रही हैं।

आईए जानते हैं देश के कुछ बड़ें शहरों की कीमत

मुंबई पेट्रोल के दाम 88.02 रुपये और डीज़ल 80.11 रुपये प्रति लीटर है।

दिल्ली पेट्रोल के दाम 81.35 रूपये और डीज़ल 73.56 रूपये प्रति लीटर हैं।

चेन्नई पेट्रोल के दाम 84.40 रूपये और डीज़ल 78.86 रूपये प्रति लीटर हैं।

कोलकाता पेट्रोल के दाम 82.87 रूपये और डीज़ल 77.06 रूपये प्रति लीटर हैं।

जयपुर पेट्रोल के दाम 88.51 रूपये और डीज़ल 82.62 रूपये प्रति लीटर हैं।

पटना पेट्रोल के दाम 83.95 रूपये और डीज़ल 78.72 रूपये प्रति लीटर हैं।

लखनऊ पेट्रोल के दाम 81.70 रूपये और डीज़ल 73.77 रूपये प्रति लीटर हैं।

अपने शहर में पेट्रोल-डीज़ल की कीमत जानें के लिए

कोई भी घर बैठे रोजाना पेट्रोल-डीज़ल की दाम को चेक कर सकता हैं। इंडियन ऑयल वेबसाइट में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। सभी शहर का अपना अलग-अलग कोड होता हैं। अपने शहर का कोड जाननें के लिए आईओसीएल की वेबसाइट पर जानकारी लें सकते हैं।

6 बजे प्रतिदिन बदलती हैं कीमत

प्रतिदिन सुबह छः बजे से ही नई कीमत लागू होती हैं।और पेट्रोल-डीजल के कीमतों में बदलाव होती हैं।