बिजली के दामों में बढ़ोतरी का विरोध. ममता सरकार के ख़िलाफ़ BJP का प्रदर्शन

फ़टाफ़ट डेस्क. पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ममता सरकार के ख़िलाफ़ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ गया. बता दें की यह प्रदर्शन बिजली के दामों में हुई बढोतरी को लेकर थी. बीजेपी कार्यकर्त्ता बिजली के बढे हुए रेट को काम करने की मांग कर रहे हैं.

बैरकपुर में बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. दरअसल, सांसद अर्जुन सिंह पर हमले के विरोध में बीजेपी ने 12 घंटे का बंद बुलाया था. बीजेपी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तभी उनकी टीएमसी कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई. इस झड़प में 25 बीजेपी कार्यकर्ताओं के घायल होने की खबर आई. काकीनाडा इलाके में कथित तौर पर पुलिस लाठीचार्ज में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह घायल हो गए थे. अर्जुन सिंह को भाटपारा के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कोलकाता रेफर कर दिया गया. उनके सिर में कई टांके लगे हैं. अर्जुन सिंह पर पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ बीजेपी ने बैरकपुर-बारासात इलाके में सोमवार को 12 घंटे की बंद बुलाई थी.