6 साल बाद मिला नया चैम्पियन , ऑस्ट्रेलिया के डोमिनिक थीम ने यूएस के ओपन मेन्स सिंगल्स2020 का ख़िताब जीतकर रचा इतिहास…

फटाफट डेस्क -ऑस्ट्रेलिया के 27 वर्षीय डोमिनिक थीम ने यूएस के ओपन मेन्स सिंगल्स का ख़िताब जीता है। विश्व नंबर -3 ऑस्ट्रेलिया के डोमिनिक थीम ने विश्व नंबर -7 जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को ऐतिहासिक वापसी करते हुए यूएस ओपन 2020 के पुरुष सिंगल्स फ़ाइनल में हराकर अपना पहला ग्रेंड स्लेम ख़िताब जीत लिया है।रविवार यानि कल 13 सितम्बर को 5 सेट में चल रहे इस मैराथन मुकाबले में अपना पहला ग्रेड स्लेम जीता है। वे इस टूर्नामेंट को जितने वाले अपने देश के पहले पुरुष है ,यूएस ओपन को 6 साल बाद नया चैम्पियन मिला है। इससे पहले स्विट्जरलैंड के स्टैन वावरिंका 2016 में चैम्पियन बने थे। दो सेट से पिछड़ने के बाद यूएस ओपन फ़ाइनल जितने वाले थीम ओपन एरा में पहले खिलाडी बन गए। उन्होंने 2-6, 4-6, 6-4, 6-3, 7-6, के स्कोर से जीत हासिल की।