मंत्री संजय पाठक पहुचे शहडोल…लोकसभा उपचुनाव का आगाज…

[highlight color=”black”]शहडोल [/highlight][highlight color=”red”]”विनय सिंह कर्चुली”[/highlight]

शिवराज सरकार के राज्यमंत्री विजराहो गढ़ विधान सभा से विधायक संजय पाठक ने शहडोल उमरिया और अनूपपुर जिले का दौरा किया, शहडोल संसदीय क्षेत्र में चल रही मंडलों की बैठकों में शरीक होने संजय पाठक शहडोल पहुचे थे, लेकिन अपनी जिस पहचान के लिए संजय जाने जाते है उससे भला वो अछूते कैसे रह जाते, बहरहाल संजय पाठक ने संगठन का निपटाने के साथ साथ क्षेत्र के लोगो की समस्याए भी सुनी, और आम जानकी भीड़ में जा पहुचे संजय पाठक, उमरिया जिले के भाजपा नेता पवन मिश्रा के निवेदन पर वो घुनघुटी पहुचे और वहा कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की साथ ही संजय ने पवन मिश्रा के साथ लोगो की समस्याए सुनी और उसके निराकरण के लिए निर्देश दिए, इसके बाद  संजय पाठक का काफिला शहडोल प्रवेश किया जहा पर युवा भाजपा नेता राजकुमार सरावगी के साथ संजय पाठक ने कार्यकर्ताओं व आम जन से मुलाक़ात की,

[highlight color=”orange”]उप चुनाव का आगाज [/highlight]

गौरतलब है की शहडोल संसदीय क्षेत्र सांसद दलपत सिंह परस्ते के निधन के बाद से रिक्त पडा है और संजय पाठक के इस दौरे को उपचुनाव की तय्यारी के रूप में देखा जा रहा है, जानकारी के अनुसार पवन मिश्रा व राजकुमार सरावगी दोनों ही संजय पाठक के कार्यक्रम के काफी करीब नजर आये, लिहाजा आगामी लोकसभा उप चुनाव व विधान सभा चुनाव में इन चेहरों को बड़ी जिम्मेदारी मिलने के कयास भी लगाए जा रहे है, दरअसल कांग्रेस छोड़कर भाजपा ए गए संजय पाठक की छवी युवाओं में काफी लोकप्रिय है, कांग्रेस के समय में भी संजय युवाओं के चहेते रहे है और आज भाजपा में भी शीर्ष नेतृत्व के साथ साथ संजय पाठक युवाओं के लिए प्रेरणा बने हुए है,