MCD RESULT : BJP तीसरी बार सत्ता में करेगी वापसी, 180 वार्ड में आगे

नई दिल्ली
बीजेपी को लगातार तीसरी बार दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनाव में जीत मिलती दिख रही है। अब तक के रुझानों में वह नॉर्थ, साउथ और ईस्ट एमसीडी में बहुमत से आगे जा चुकी है। तीनों एमसीडी के 270 वार्डों में से 180 पर BJP आगे है। 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड जीत हासिल करने वाली AAP दूसरे नंबर की पार्टी है।
ऐसे हैं रुझान+नतीजे…
पार्टी तीनों MCD की कितनी सीटों पर आगे कितने विधानसभा क्षेत्र में कौन आगे
BJP 180 43
Cong 31 10
AAP 45 12
Others 12 5
रुझानों से समझें, किसे कितना नफा-नुकसान?
1) नॉर्थ MCD
103 वार्ड, 53 पर बहुमत
पार्टी 2017 में नतीजे/रुझान 2012 के नतीजे
BJP 63 59
Cong 14 29
AAP 23
Others 3 16
2) साउथ MCD
104 वार्ड, 53 पर बहुमत
पार्टी 2017 में नतीजे/रुझान 2012 के नतीजे
BJP 71 44
Cong 12 29
AAP 15
Others 6 31
3) ईस्ट MCD
63 वार्ड, 33 पर बहुमत
पार्टी 2017 में नतीजे/रुझान 2012 के नतीजे
BJP 46 35
Cong 5 19
AAP 9
Others 3 9
54 फीसदी वोटिंग हुई थी
– एमसीडी चुनाव के लिए रविवार (23 अप्रैल) को 54% वोटिंग हुई थी। दो वार्डो में चुनाव नहीं कराया जा सका। इसमें पूर्वी दिल्ली का मौजपुर और उत्तरी दिल्ली का सराय पीपल थाला शामिल है।
क्या कह रहे थे एक्जिट पोल?
– एबीपी न्यूज और आजतक के एक्जिट पोल में तीनों नगर निगमों (ईस्ट, नॉर्थ, साउथ) में बीजेपी के तीसरी बार सत्ता में आने का दावा किया गया था।
– एक्जिट पोल में आप को दूसरे और कांग्रेस को तीसरे नंबर पर रखा गया था। ABP न्यूज-सी वोटर के पोल में बीजेपी को 218 सीट दी गई थीं।
– वहीं, इंडिया टुडे- एक्सिस के पोल में बीजेपी को 200 से 220 सीटें दी गई थीं। आम आदमी पार्टी को 23-35 और कांग्रेस को 19-31 के बीच सीट मिलने का अनुमान जताया गया था।