मौत से ज्यादा इस दुकानदार को पैसा प्यारा…100 रूपये मे कंम्बल बेचने का आइडिया दे रहा कोरोना को नेवता…

जांजगीर चांपा। नैला स्थिति ठाकुरदास नेभनदास कपड़ा संचालक को मौत से ज्यादा पैसा प्यारा हैं..100 रूपये में दो नग कंम्बल देने का आइडिया से दे रहा कोरोना को नेवता… लोग इन दिनो नैला के कपड़ा दुकान में यह आफर सुन कर टुट पड़े है..न तो उनको कोरोना महामारी का डर है न ही अपने परिवार की चिंता.. दुकानदार भी पुराने स्टाॅक को खपाने के चक्कर में सेल लगाकर कोरोना बीमार को बुला रहा है। कई दिनो से यह सिलसिला दुकान के सामने देखा जा रहा था. शासन प्रशासन इस बीमार से एहतिहात बरतने के लिए कई प्रकार से लोगो को जागरूक कर रहा है. वही आमजन व इस प्रकार के व्यापारी शासन प्रशासन के निर्देर्शो को उल्लघंन करते नही चुक रहे हैं. अंत मे आज प्रशासन ने इस व्यापारी को समझाइस देकर कोरोना महामारी के गाइडलाइन को पालन करने के सक्त निर्देश दिये तब जाकर दुुकानदार को समझ आया हैं।

सावधानी बरतने की जवाबदारी सबकी…..

कोरोना की इस महामारी से लड़ने की जवाबदारी सबकी हैं .. सिर्फ सरकार व प्रशासन के भरोसे इस बीमारी से नही लड़ा जा सकता.जब तक आमजन द्वारा ऐसे मौको पर सावधानी नही बरतने से बीमार से सामना नही किया जा सकता है। इस बीमारी से लड़ने के लिए हर एक को सजग व सावधानी में रहना होगा तभी बीमार से बचा जा सकता है। रोजाना मास्क लगाने के साथ -साथ सोशल डिटेन्स को भी पालन करना होगा।