बड़ी वारदातों में शामिल. 19 लाख के 6 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

बीजापुर. जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 19 लाख के 6 इनामी नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. जिसमे 2 महिला नक्सली से साथ कमांडर और डिप्टी कमांडर भी शामिल है. ये नक्सली कई बड़ी घटनाओं को अंजाम देने में शामिल थे. छत्तीसगढ़-ओडिसा और अन्य प्रदेशों में कई वारदात को अंजाम दे चुके है. तथा पुलिस को काफी से इनकी तलाश थी.

नक्सलियों ने एसपी दिव्यांग पटेल और सीआरपीएफ 170 बटालियन के कमांडेंट आलोक भट्टाचार्य के समक्ष सरेंडर किया. सरेंडर नक्सलियों में माड़ डिवीजन कंपनी नंबर 1 के पलटन नंबर 2 का कमांडर दिलीप वड्डे शामिल था. इसमें गीदम में हमला, कोरापुट में पुलिस पार्टी पर हमला समेत दर्जनभर से अधिक बड़ी वारदातों में ये शामिल था. पुलिस को अलग अलग मामलों में इसकी तलाश थी. माड़ डिवीज़न कंपनी नंबर 1 के पलटन नंबर 2 का कमांडर दिलीप वड्डे पर 8 लाख रुपये का इनाम था. इसके साथ ही 8 लाख रुपये का इनामी मपनी नंबर 1 का b सेक्शन कमांडर मरकम बंडी, 2 लाख रुपये का इनामी कंपनी नंबर 1 के पलटन नंबर 2 का की सदस्य सनकी वड्डे, एलओएस की सदस्य एक लाख रुपये की इनामी बुदरी उसेंडी, सीएनएम सदस्य महेश वासम व विनोद मेटा ने सरेंडर किया है.