बाइक दो नहीं तो वीडियो करूंगा वायरल… फर्जी वीडियो बना कर पटवारी और कोटवार को फसाने का आरोप.. पटवारी निलबिंत

• पटवारी, कोटवार और किसान अपनी साजिश का खुलासा करने पहुंचे कलेक्टर कार्यालय

जांजगीर-चांपा। शिवरीनारायण क्षेत्र के कुरियारी में पदस्थ पटवारी गोविंद कवर और कोटवार को जमीन की पर्ची बनाने के एवज में 5 हजार रुपए घूस लेने के मामले में एसडीएम ने निलंबित कर दिया है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के आधार और अपराधिक प्रवित्ती के लोगो के द्वारा की गई शिकायत के आधार पर की गई कारवाई को पटवारी और कोटवार ने गलत बताया और कलेक्टर के सामने उपस्थित होकर वायरल वीडियो में कोटवार को 5 हजार रुपए देने वाले ग्रामीण भी कलेक्टर के पास पहुंचे और ग्रामीण के साथ किसानों में शपथ पत्र के साथ पटवारी से पैसा लेनदेन नही करने का दावा किया। बल्कि वीडियो वायरल करने वाले को क्षेत्र में उसी तरह से उगाही करने वाला बताया और पूर्व में भी वीडियो बनानें वाले दोनो कथित पत्रकारों को शिवरीनारायण थाना में गिरफ्तारी होने की जिक्र किया हैं और इस मामले की शिकायत शिवरीनारायण थाना में की है।

जिसमे कोटवार ने लिखित आवेदन दे कर थाना प्रभारी से दो कथित पत्रकारों के खिलाफ कारवाई की मांग की है और दोनो पर ब्लैक मेलिंग कर बाइक मांगने को शिकायत की हैं। वायरल वीडियो में कुरियारी गांव के कोटवार और एक ग्रामीण पैसे का लेनदेन कर रहे है। जिसे पटवारी के सह पर जमीन का बटवारा करने के लिए लिए जाने की शिकायत की गई।लेकिन कोटवार को पैसा देने वाला ग्रामीण कलेक्टर को लिखित आवेदन दिया है और कोटवार के साथ पैसे के लेनदेन को अपना पुराना कर्ज चुकाना बताया है और पटवारी का उस मामले में संलिप्तता नही होने की पुष्टि की है। वही जिन किसानों के से पैसा लेने का आरोप है उन्होंने भी शपथ पत्र देकर अपने भाई पर जमीन का बटवारा नही देने के लिए इस तरह आरोप लगाने की दावा किया। चार भाईयो में तीन भाईयो ने अपने बड़े भाई पर 7 एकड़ जमीन पर कब्जा करने और धान बेचने के बाद उससे एक पैसा नही देने का आरोप लगाया और उस जमीन का बटवारा पर नहीं होने देने का आरोप लगाया है और किसी अन्य के वीडियो को वायरल कर पटवारी को फसाने का जिक्र किए है।