गृह मंत्री बोले- मैं मास्क नहीं पहनता… तो क्या? वीडियो जो हो रहा है वायरल

फटाफट डेस्क – नरोत्तम मिश्रा. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री हैं। वो मास्क नहीं पहनते है क्योंकी उन्हें कोरोना से बिलकुल भी डर नहीं लगता, आपको बता दे की 23 सितंबर को इंदौर शहर में एक इवेंट हुआ था जिसके मुताबिक यहां कोरोना के 20 हज़ार से भी ज्यादा मामले हैं. अपनी ‘निडरता’ का परिचय देते हुए मंत्री वहां बिना मास्क लगाए हुए पहुंचे , जब मिडिया का ध्यान उन पर गया तो किसी को भी यह बात हजम नहीं हुई कि इतनी भीड़ में मंत्री ने मास्क क्यों नहीं पहना जबकि इंदौर कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है, 500 से अधिक मौतें कोरोना के कारण हो चुकी है. 20 हज़ार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, ऐसे शहर में भला कोन ऐसा व्यक्ति होगा जो कोरोना से नहीं डरेगा ? जब रिपोर्टरों ने ये बात गृह मंत्री से पूछी तो उनका जवाब था ”मै ने मास्क ही तो नहीं पहना. कौन सी आफत हो गई इसमें? इसके बाद मिडिया वालों के कान खड़े हो गए , और सभी रिपोर्टरों ने गृह मंत्री पे सवालों की बर्षात कर दी। मिडिया वालों के आलावा आम जनता भी उनसे यही जवाब जानना चाहती है, उसके बाद गृह मंत्री का वीडियो तेजी से फैला। रिपोर्ट के मुताबिक, नरोत्तम मिश्रा ने बाद में अपने बयान का बचाव किया. कहा कि वो आमतौर पर मास्क पहनते हैं, लेकिन लंबे समय तक नहीं पहन पाते, क्योंकि वो पॉलिपस से ग्रसित हैं और मास्क पहनने से उन्हें घुटन होती है. फिर उन्होंने ट्विटर पर भी माफ़ी मांगी.मास्क पहनने के बारे में मेरे बयान से कानून की अवहेलना महसूस हुई है। यह माननीय प्रधानमंत्री जी की भावना के अनुरूप नहीं था। उन्होंने लिखा कि मैं अपनी गलती मानते हुए खेद प्रकट करता हूँ। मैं स्वयं भी मास्क पहनूंगा। समाज से भी अपील करूंगा कि सभी मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें।
WhatsApp Image 2020 09 24 at 17.58.07

एक वीडियो भी पोस्ट किया अपना, जिसमें लोगों से अपील की कि वो सभी कोरोना के सारे नियमों का पालन करें. मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें. ये भी कहा कि उन्होंने पहले मास्क को लेकर जो बयान दिया है, उससे वो खुद पीड़ा में हैं.