HC ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र और कमलनाथ के खिलाफ FIR दर्ज करने के दिए आदेश, जानिए क्या है मामला…?

फटाफट डेस्क : हाई कोर्ट ने बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर और कांग्रेस नेता कमलनाथ पर ज़िला प्रशासन को एफ़आईआर कराने के आदेश दिये हैं। भोपाल: ग्वालियर हाईकोर्ट ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर ज़िला प्रशासन को एफ़आईआर कराने के आदेश दिये हैं.

दोनों नेताओं पर कोविड के लिए तय नियमों के ख़िलाफ़ जाकर चुनावी सभा करने का आरोप है। बता दें कि मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा क्षेत्रों में तीन नवंबर को उप चुनाव होने जा रहे हैं और इसके लिए बीजेपी, कांग्रेस और बीएसपी लगातार रैलियां कर रही है.

इन रैलियों में काफी भीड़ देखी जा रही है. रैलियों में चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का भी उल्लंघन हो रहा है।इसलिए HC ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और कमलनाथ के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया है।