जोगी कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष इब्राहिम मेमन को सांस लेने में तकलीफ.. खोखरा जेल से अस्पताल में कराया गया भर्ती..

जांजगीर चांपा। जोगी कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष इब्राहिम मेमन को संास लेने मे तकलीफ की वजह से खोखरा जेल से जिला हास्पिटल मे भर्ती कराया गया है। जहां डाक्टरो की निगरानी में उनका इलाज जारी है। आपको बता कि निकाय चुनाव के दौरान 21 दिसबंर को चांपा के वार्ड नंबर 7 में नगरी निकाय चुनाव में वोटिंग को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई थी. मामला थाने में जा पहुंची जहां दोनों पक्षों की बात सुनते हुए थाना प्रभारी ने मामला दर्ज किया था. नगर पालिका चांपा के वार्ड नंबर 7 में मतदान केंद्र के अंदर वोटिंग को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद देवांगन और इब्राहिम मेंमन के बीच बहस हुई थी मामला धीरे.धीरे मारपीट पर उतर गई. जिसके चलते दोनों के बीच जम कर मारपीट हुई.

ibrahim

पुलिस ने बीच.बचाव करते दोनों पक्षों को समझाईस देते हुए थाने ले आई। बाद में सैकडो की संख्या मे कांग्रेसी कार्यकर्ता थाने पहुचं गये थे। जोगी कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष इब्राहिम मेेमन के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर गिरप्तार की थी। मेमन के खिलाफ 294,323,506,34,295क, 25 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज है।