कि़डनी फेल के बाद एम्स में भर्ती विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

नई दिल्ली

मोदी सरकार में विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज की किडनी फेल हो गई है. इस संबंध में उनको एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की जाएगी.

सुषमा स्वराज ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा, ‘’किडनी फेल हो गई है. किडनी ट्रांसप्लांट के लिए टेस्ट किए जा रहे हैं. मैं भगवान कृष्‍ण से दुआ मांगती हूं कि जल्द सब ठीक हो.’’

सात नवंबर को एम्स में भर्ती हुईं थीं सुषमा

बता दें कि सुषमा स्वराज को सात नवंबर को एम्स में भर्ती कराया गया था. सुषमा स्वराज पिछले कई दिनों से सेहत संबंधी सम्याओं से जूझ रही हैं. सात नवंबर से पहले भी इसी साल अप्रैल में सुषमा को सीने में दर्द की तकलीफ के बाद, कई हफ्तों के लिए भर्ती कराया गया था.

वसुंधरा राजे ने की सेहतमंद होने की कामना

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सुषमा स्वराज के सेहतमंद होने की कामना की. उन्होंने ट्वीट किया, “मेरी दुआएं और शुभकामनाएं आपके साथ हैं सुषमा जी. आप जल्द ठीक हो जाएं.”