‘किसान का बेटा किसानो के साथ कर रहा अन्याय.. किसानों को ऐसा लग रहा है. जैसे उन्होंने धान नहीं अफीम पैदा किया हो’

रायपुर. ‘किसान का बेटा किसान के साथ अन्याय कर रहा है. 08 दिन बीत जाने के बाद भी किसानों का भुगतान नहीं हुआ है. किसानो को भटकाया जा रहा है. प्रताड़ित किया जा रहा है.’ ये बातें छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही.. उन्होंने धान खरीदी के मुद्दे को लेकर भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा.

डॉ रमन ने कहा की भूपेश सरकार किसानो को प्रताड़ित कर रही है. ताकि किसान मंडी जाकर आने-पौने दाम में धान बेचने को मजबूर हो जाये. प्रति किसान की धान खरीदी को सीमित कर दिया गया है. 15 साल हमने खरीदी की. लेकिन आज किसान प्रताड़ित है. आज किसान को अपराध बोध हो रहा है. मानो किसान ने धान नही बल्कि अफीम पैदा की हो. प्रदेश भर में किसान आंदोलित है. प्रदेश भर में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. उपार्जन केंद्रों में किसानों की पीड़ा और तकलीफ साफ दिख रही है.