तुर्की में भूकंप: अब तक 4300 लोगों की मौत, बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

फटाफट डेस्क. तुर्की और पड़ोसी देश सीरिया में मरने वालों की संख्या बढ़ते ही जा रही है। सोमवार को आए भूकंप में 4300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि मलबे में अभी भी और लोग दबे हुए हैं। वही हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं। भूकंप से हजारों इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है। बचावकर्मी अब भी प्रभावित इलाकों में मलबे में फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं। अब तक भूकंप के दो तेज झटके आए है, जिनकी तीव्रता 7.6 और 6.0 थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घातक भूकंप के बाद उत्तर-पश्चिमी सीरिया की जेल से कैदी निकल कर भाग गए। वहाँ के हालात अभी ऐसे हैं कि लोग भूकंप से बचने के लिए शॉपिंग मॉल, स्टेडियम और मस्जिदों में शरण ले रहे हैं। मलबे में फंसे लोगों को बचाने बचावकर्मी बड़ी सावधानी से कंक्रीट के पत्थर और लोहे की छड़ों को हटा रहे हैं, ताकि मलबे में यदि कोई भी जीवित बचा हो तो उसे सुरक्षित निकाला जा सके। कई लोग अपने परिवार वालों की तलाश में क्षतिग्रस्त इमारतों के पास एकत्रित हो रहे हैं।