प्रभात झा की प्रापर्टी पर विवाद..पूर्व विधायक ने उठाये सवाल…

नई दिल्ली- भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा से नाराज ग्वालियर कांग्रेस के पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल सहित तमाम संगठन के पदाधिकारियों ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, आयकर विभाग और सीबीआई निदेशक को शिकायतें भेजकर अग्रवाल ने यह मांग की है, कि प्रभात झा की देशभर में स्थित जमीनों, बंगलों, सीमेंट कम्पनियों से जुड़े कारोबार, प्रापार्टी कारोबार जिसकी जानकारी पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल ने शिकायती पत्र में आरोप से जुड़े अहम दस्तावेज भी उपलब्ध कराये गए है, और उसकी जांच कराने की मांग की है..शिकायत करते हुए उन्होंने कहा है कि जो प्रभात झा ४२ साल पहले जब ग्वालियर में आये थे तो ज्योतिरादित्य सिंधिया की दादी विजयराजे सिंधिया ने रहने के लिये तारघर भवन में एक कमरा दिया था,  और आज ४२ साल बाद प्रभात झा के पास इतनी प्रोपर्टी कहां से आई है.. खैर यह भाजपा के नेताओं का यह अपना मामला है कि वर्षों पूर्व जिस भाजपा की.. ज्योतिरादित्य सिंधिया की दादी श्रीमती विजयराजे सिंधिया ने तन, मन और धन से मदद ही नहीं की बल्कि अपना खूद पसीना पार्टी के लिये बहाया है, आज वर्षों बाद जब भाजपा केन्द्र से लेकर विभिन्न राज्यों में सत्ता पर काबिज है तो सत्ता के इस अहम में उसके नेता अब राजमाता, विजयराजे सिंधिया के उन अहसानों का बदला किस प्रकार चुका रहे है… मुख्यमंत्री व राजमता की पुत्री यशोधरा राजे सिंधिया का एक के बाद एक विभाग छीनकर उन्हें केवल खेल विभाग देकर मंत्रीमण्डल का सदस्य बना दिया गया है वही प्रभात झा भी सिंधिया परिवार के अहसानों को भूलकर उनके खिलाफ हो चले है..