Congress 85th Adhiveshan: खड़गे और सोनिया गांधी कर रही सीधा सवांद, देखिए LIVE

रायपुर. राजधानी रायपुर में चल रहे कांग्रेस के महाधिवेशन का आज दूसरा दिन है। आज अधिवेशन के पहले सेशन की शुरुआत हो चुकी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी नेताओं से सीधे सवांद कर रहे हैं। अधिवेशन की शुरूआत में सीएम भूपेश बघेल ने कहा – ऐसे समय में जब राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा करते हैं तब देश राहुल गांधी की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहा है पूरे कांग्रेस पार्टी के अधिवेशन पर देश ही नहीं बल्कि दुनिया की निगाहें है यह ऐसे समय पर महाधिवेशन हो रहा है जब हमारे पड़ोसी देशों के साथ हमारे संबंध ठीक नहीं है नेहरू जी और इंदिरा जी के रास्ते से भटक गई है सरकार उस समय में महाधिवेशन हो रहा है और हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि यह वीर नारायण सिंह जी की धरती यह गुंडाधुर की धरती माता कौशल्या की धरती यह देश भर की अतिथियों का स्वागत करने का मौका मुझे मिला है सभी प्रदेश वासियों की तरफ से कांग्रेस के लोगों की तरफ से मैं आपका स्वागत करता हूं अभिनंदन करता हूं।

राहुल गांधी ने जब मैं पद संभाल रहा था तो कहा था कि सरकार ऐसी बने कि सबको लगेगी सरकार उनकी है।
उनके दिखाए रास्ते पर हम चल रहे हैं मैं उनका बार-बार धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हमारा मार्गदर्शन किया और हम उनके बताए रास्ते पर चल रहे हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने स्वागत भाषण देते हुए कहा – छत्तीसगढ़ में पहली बार राष्ट्रीय महाधिवेशन होना हम सब प्रदेशवासियों के लिए गौरव है
कांग्रेस पार्टी देश में एक मात्र पार्टी है जिसका गठन आजादी के पूर्व हुआ था। भारत जोड़ो यात्रा और यह अधिवेशन गेम चेंजर होगा।

Link पर क्लिक करके देखिए –

https://www.youtube.com/live/QTl3V52KRD8?feature=share

अधिवेशन सत्र को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा

मैं सभी कांग्रेसजनों का आभार जताता हूँ कि आप सबने मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चुना.

ये कांग्रेस में संभव है कि जो कभी ब्लॉक कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष था वो राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गया. मैं इसके लिए सोनिया गांधी और कांग्रेस के सभी साथियों का आभार जताता हूँ.

मैं आज अधिवेशन को संबोधित करते हुए भावुक हूँ. अधिवेशन को पूर्व महात्मा गांधी, सुबह7 चन्द्र बोष, सरदार वल्लभभाई पटेल, जवाहरलाल नेहरू ने संबोधित किया था

आज देश में लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की जा रही है लेकिन राहुल गांधी ने नफरत के खिलाफ प्यार की जो यात्रा की वह एक नई रोशनी है

राहुल गांधी को बधाई देता हूँ उन्होंने तमाम विपरीत और चुनौतियों के बीच एक सफल यात्रा की और देशवासियों की तकलीफों को महसूस किया, उसे करीब से देखा.
आज कांग्रेस पार्टी उत्साह और ऊर्जा से भर चुका है. इस यात्रा ने भारत को एक किया है. मैं इसके लिए धन्यवाद देता हूँ

#INCPlenaryInCG #Congress #kharge #bhupeshbaghel #mahadhiweshan #Raipur #Chhattisgarh #Rahul Gandhi #Priyanka Gandhi #Soniya Gandhi #Mallikarjun Kharge #Raipur Airport #Delhi Airport #NSUI #nayaRaipur #priyankagandhi