CM के गृह जिले में लाल आतंक का खौफ..आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने दे दिया पद से इस्तीफा…

कवर्धा: सूबे के मुख्यमंत्री के गृह जिले से नक्सलियों के खौफ के चलते एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद से इस्तीफा देने की खबरे मिल रही है..हालांकि की इस सम्बंध में जिले के किसी जिम्मेदार अधिकारी ने पुष्टि नही की है..सूत्रों के मुताबिक ग्राम झुरगीदादर में पदस्थ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने इस्तीफा दिया है…

बता दे की पिछले महीने जिले के तरेगाव थाना क्षेत्र के धुमाछापर के जंगलों में लाल आतंक की सुगबुगाहट हुई थी..जिसका मुँह तोड़ जवाब पुलिस ने दिया था..तब से पुलिस इस क्षेत्र को सस्पेक्टेड जोन मानते हुए लगातार सर्चिंग गस्त करती रही है..लेकिन अब नक्सलियों के द्वारा धुमाछापर जंगल के आसपास की बसाहट वाले गाँवो में रहने वाले ग्रामीणों को धमकी दे रहे है..
इस बाद की पुष्टि उस वक्त हुई जब आमानारा ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम झुरगीदादर में पदस्थ एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को आंगनबाड़ी केंद्र में जाने पर जान से मारने की धमकी नक्सलियों द्वारा दी गई..इस आशय को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का परिवार डरा हुआ है..तथा किसी अनहोनी की आशंका के चलते उक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है…जिसकी आधिकारिक पुष्टि नही हो पाई है..