खाना अब आधा घण्टा मा चुर जाथेे..पहली चूल्हा में डेढ़ घण्टा मा खाना चुरे

मुंगेली

 

मुंगेली जिले की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की महिलाओं 50 वर्षीय श्रीमती बिस्मत बाई गोंड और 70 वर्षीय श्रीमती जोतकुंवर गोंड का कहना है कि -’पहली चूल्हा में डेढ़ घण्टा मा खाना चुरे अब गैस में आधा घण्टा मा चुर जाथेे।’ इन महिलाओं ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को आज अखरार के समाधान शिविर में यह जानकारी दी। डॉ. सिंह ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की समीक्षा के दौरान उपस्थित ग्रामीण महिलाओं से भी इस योजना के बारे सीधे जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों ने समाधान शिविर में बताया कि मुंगेली जिले में इस योजना में गरीब परिवारों की 80 हजार महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन दिए जाएंगे।

 

ग्राम पंचायत सेरी की सरपंच के काम से खुश हुए मुख्यमंत्री : निर्माण कार्यो के लिए दी दस लाख रूपये की स्वीकृति

मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने ग्राम पंचायत सेरी में सरपंच द्वारा कराए गए कार्यो से खुश होकर ग्राम पंचायत सेरी में विकास कार्यो के लिए दस लाख रूपए की मंजूरी दी। मुख्यमंत्री लोक सुराज अभियान के तृतीय चरण के तहत आज अचानक हेलीकॉप्टर से कोरिया जिले के विकासखंड भरतपुर की ग्राम पंचायत सेरी के ग्राम उचेहरा पहुंचे। उन्होने वहां चौपाल में ग्राम पंचायत सेरी की सरपंच श्रीमती संपतिया बैगा से उनके कामकाज के बारे में जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह सरपंच द्वारा दी गई जानकारी से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने श्रीमती संपतिया बैगा को अपने पास बुलाकर बैठाया और अच्छे काम के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत सेरी में निर्माण और विकास कार्य के लिए दस लाख रूपये देने की घोशणा की। उन्होंने स्वीकृत राषि से सरपंच और गांव वालो के समन्वय से निर्माण और विकास कार्य कराने की समझाईष दी। इस अवसर पर संसदीय सचिव श्रीमती चंपादेवी पावले सहित आस-पास के ग्रामीण बडी संख्या में उपस्थित थे।