Chhattisgarh News : बाराती बनकर आया चोर, घरवालों की नींद खुली तो भागने की कोशिश, घरातियों ने जमकर की खातिरदारी

जांजगीरचांपा। चंदनिया पारा वार्ड नं. 08 शिव मंदिर गली में लक्ष्मी यादव के यहां बीती रात बारात आया था। यादव परिवार में लड़की व लड़का का विवाह का कार्यक्रम था। तभी बारातियों के साथ एक संदिग्ध युवक बराती बन कर विवाह कार्यक्रम शामिल हो गया। घरातियों ने समझा बराती हैं। इसी का फायदा उठा कर संदिग्ध युवक मौका भांप कर दुल्हन के कमरे में प्रवेश का सोने का हार लूट कर भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन एन वक्त पर दुल्हन की नींद खुल गई। तब घरवालों को आवाज लगाने पर घरवाले जग गए, आवाज सुनकर युवक को भागते देख घर के और लोग चिल्लाने लगे। आवाज सुन कर घर के सभी लोग चोर के पीछे भागते हुए चोर को पकड़ लिया। फिर जमकर खातिरदारी की।

बाद में 112 को फोन कर बुलाया गया। मौके पर पहुंची 112 की टीम ने भी युवक की जमकर धुनाई की। घरातियों द्वारा बताया जा रहा है कि युवक संदिग्ध लग रहा था, लेकिन पुछने पर बारातियों के साथ हूँ बता रहा था। घरवालों ने घटना की शिकायत कोतवाली में की हैं। वही पुलिस ने युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरप्तार कर जेल भेज दिया हैं। पुलिस के अनुसार युवक का नाम विकास बरेठ है, जो खोखरा का रहने वाला हैं।