CG News: दो अंतरराज्यीय शराब तस्कर से 850 पाव अंग्रेजी शराब जब्त, मध्य प्रदेश से कार में भरकर ला रहे थे; आबकारी एक्ट की कार्रवाई



सूरजपुर एसपी रामकृष्ण साहू ने अवैध नशे के कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने के निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए थे। जिसमें थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा अवैध धंधे पर लगातार कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में रविवार को कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना पर 2 अर्न्तराज्जीय शराब तस्कर को पकड़ा है। जिनके कब्जे से 850 पाव अंग्रेजी शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त कार जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया है।

थाना सूरजपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि शहडोल मध्यप्रदेश से एक सफेद रंग के कार होण्डा अमेज क्रमांक एमएच 03 सीएच 1073 में दो व्यक्ति भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब विक्रय करने के लिए सूरजपुर की ओर आने वाले है। मामले की सूचना से एसपी रामकृष्ण साहू को अवगत कराने पर उन्होंने पूर्ण सर्तकता के साथ घेराबंदी लगाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर की पुलिस ने ग्राम परसापारा मेन रोड़ सुतिया नाला के पास नाबाबंदी लगाया। परसापारा नाकाबंदी के पास नाकाबंदी में एक सफेद रंग का होण्डा अमेज कार आते दिखा जिसे मुस्तैदी से घेराबंदी कर कार सहित रमाकांत उर्फ राहुल तिवारी पिता मनोज तिवारी उम्र 21 वर्ष निवासी हरदी 32, मिर्ची टोला, थाना शिवपुर जिला शहडोल मध्यप्रदेश एवं अंकित शर्मा पिता रमाशंकर शर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी टिकरीटोला वार्ड क्र. 15 बुढ़ार, थाना बुढ़ार, जिला शहडोल मध्यप्रदेश को पकड़ा गया।

कार की तलाशी लेने पर उसमें अंग्रेजी शराब मिला जिसके संबंध में दोनों से दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए। आरोपियों के कब्जे से गोवा अंग्रेजी शराब 850 पाव पाया गया। मामले में गोवा अंग्रेजी शराब कीमत 62,900 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त होण्डा अमेज कार कीमत 4,00,000 रूपये का जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एसआई संतोष सिंह, एएसआई हीरालाल साहू, रघुवंश सिंह, प्रधान आरक्षक मोहम्मद तालिब शेख, आरक्षक लक्ष्मी नारायण मिर्रे, रामकुमार नायक, सत्यम सिंह, राधेश्याम साहू व प्रदीप साहू सक्रिय रहे।