Breaking : जांजगीर नैला के 25 वार्डो मे कुल 84 नामांकन दाखिल…पूरे प्रदेश मे सबसे ज्यादा 1001 ऑनलाइन आवेदन जांजगीर चांपा जिले में…

जांजगीर चांपा। नगर पालिका नैला.जांजगीर के वार्डो के पार्षद पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिले के अंतिम दिन आज 6 दिसंबर को कुल 84 अभ्यर्थियों द्वारा अपने नामांकन के पर्चे दाखिल किये गये। जिलेे में कुल 4 नगर पालिका व 11 नगर पंचायतों में नामाकंन दाखिल किया गया। रिटर्निंग आफिसर एवं कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक ने उम्मीदवारों से नामांकन पत्र प्राप्त किया। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जांजगीर.चांपा जिले के नगरीय निकाय चुनाव 2019 के लिए नियुक्त प्रेक्षक मुख्य वन संरक्षक श्री अनिल सोनी ने रिटर्निंग आफिसर के कक्ष में आज की नामांकन प्रक्रिया का अवलोकन किया। सहायक निटर्निंग आफिसर लीना कोसम भी इस अवसर पर उपस्थित थीं। आज वार्डवार दाखिल किये गये नाम निर्देशन पत्रों की संख्या इस प्रकार है. वार्ड क्रमांक एक में 2 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक दो से 5 अभ्यर्थियों ने वार्ड क्रमांक तीन से 1 अभ्यर्थी ने वार्ड क्रमांक चार से 3 वार्ड क्रमांक पांच से 1 वार्ड क्रमांक छः से 2 वार्ड क्रमांक सात से 4 वार्ड क्रमांक आठ से 3 वार्ड क्रमांक नौ से 3 वार्ड क्रमांक दस से 3 वार्ड क्रमांक ग्यारह से 2 वार्ड क्रमांक बारह से 1 वार्ड क्रमांक तेरह से 4 वार्ड क्रमांक चैदह पंद्रह व सोलह से 2 वार्ड क्रमांक सत्रह से 4 वार्ड क्रमांक अठ्ठारह से 1 वार्ड क्रमांक उन्नीस से 2 वार्ड क्रमांक बीस से 3 वार्ड क्रमांक इक्कीस से 3 वार्ड क्रमांक बाइस से 3 वार्ड क्रमांक तेईस से 3 वार्ड क्रमांक चैबीस से 2 और वार्ड क्रमांक पच्चीस से 3 अभ्यर्थियों ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया।

आॅन लाइन आवेदन जमा करने मे जांजगीर चांपा जिला रहा आगे…

जांजगीर चांपा जिले के नगर पालिका व नगर पंचायत चुनाव में पहली बार आॅन लाइन नामंाकन जमा करने की सुविधा छत्तीसगढ़ निवार्चन आयोग ने की थी। जिलेे में कुल 4 नगर पालिका व 11 नगर पंचायतों में नामाकंन दाखिल किया गया। जिसका पूरा फयादा सभी प्रत्याशीयो ने उठाया। जिले की बात करे तो पूरे जिले मे कुल 1001 आॅन लाइन आवेदन जमा किये गये जो पूरे प्रदेश मे ज्यादा है।