Breaking…1000 रुपये रिश्वत लेने के मामले में..महिला नायब तहसीलदार सस्पेंड..राजस्व विभाग की कार्यवाही…

दुर्ग ..राज्य सरकार ने रिश्वत लेने के तीन महीने पुराने मामले में बड़ी कार्यवाही कर रिश्वतखोर अधिकारियों पर शिकंजा कसा है..जिले के अहिवारा के उप तहसील में रिश्वतखोरी के इस मामले की शिकायत राजस्व सचिव से की गई थी..और यह मामला जांच में सही पाया गया था..

दरसल यह पूरा मामला जिले के अहिवारा उप तहसील में तीन माह पूर्व पदस्थ नायब तहसीलदार सरिता मढ़ारिया पर किसी मामले में 1000 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगा था..और नायब तहसीलदार का रिश्वत लेते वीडियो भी शोसल मीडिया पर वायरल हुआ था..जिसके बाद शिकायतकर्ता ने मामले की शिकायत राजस्व सचिव से किया था..

वही राजस्व सचिव ने मामले की जांच के दौरान वायरल वीडियो व साक्ष्यों को आधार मानकर नायब तहसीलदार सरिता मढ़ारिया को निलंबित कर ..मुख्यालय में अटैच कर दिया है..वर्तमान में सरिता मढ़ारिया रायपुर में पदस्थ है..