Breaking : मियाद खत्म होने के बाद..आज फिर हुई कन्हर नाके पर कार्यवाही एक ट्रक जप्त.. मामला अवैध परिवहन का!..

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की मियाद इसी महीने की 15 तारीख को खत्म हो गई है..लेकिन इसी बीच छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर स्थित अंतरराज्यीय जांच नाके पर मंडी बोर्ड के अधिकारियों ने कार्यवाही करते हुए धान से भरे एक ट्रक को जप्त किया है..और मामले में कार्यवाही जारी है..

दरअसल समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होने से पहले जिला प्रशासन के द्वारा पड़ोसी राज्यो के सीमावर्ती क्षेत्रों को चिन्हित कर 5 जांच नाके बनाये गए थे..और अवैध धान परिवहन पर काफी हदतक प्रशासन ने एक के बाद एक कई कार्यवाही की थी..और आज भी मंडी बोर्ड की टीम ने झारखंड के औरंगाबाद बाद से आ रही ट्रक क्रमांक RJ09GC1696 को अवैध धान का परिवहन करते कन्हर जांच नाके पर पकड़ा है..जांच टीम के मुताबिक ट्रक में 671 बोरा धान लोड है..और इस धान के सम्बंध में मौके पर से जांच टीम को वैध दस्तावेज नही मिले है..जिसके बाद ट्रक को जप्त किया गया है..
वही मंडी बोर्ड के सचिव सीपी गुप्ता के मुताबिक यह धान छत्तीसगढ़ में खपाने के उद्देश्य से ही लाया जा रहा था..इस धान से सम्बंधित बिल व्हाउचर ड्राईवर के पास नही थे..