BREAKING: प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल पर बड़ी लपरवाही, काम में लगे मजदूरों का नही कोई वेरीफिकेशन…- मंच निर्माण व पंडाल का काम कर रहे मजदूर सभी बाहर के….

– कार्यक्रम स्थल तक जाने आने पर कोई रोकटोक नही
– न ही किसी प्रकार की पुलिस जवानो द्वारा की जा रही जांच
जांजगीर चांपा। जिला प्रशासन के जिम्मे प्रधानमंत्री का कार्यक्रम हो रहा है . लेकिन कार्यक्रम स्थल पर इतनी अव्यवस्था है कि जिला प्रशासन को इस बात का एहसास नही है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा मे किसी प्रकार की चुक कोई बड़ी घटना को अंजाम देना है। जब इस बात की जानकारी हमारे रिपोर्टर द्वारा लिया गया तब जिला प्रशासन की बड़ी लपरवाही सामने आई. यहां मंच निर्माण मे लगे मजदूरों की कोई जानकारी नही है कहां से आये है,क्या नाम है . काम कर रहे मजदूरो का रिकार्ड जिला प्रशासन द्वारा नही रखा गया हैं. और न कार्यक्रम स्थल के अंदर आने जाने वालो से कोई पुछताछ कर रहा हैं. कोई भी बे रोक टोक आ जा सकता हैं। इस प्रकार की लापरवाही जिला प्रशासन के लिए बहुत बड़ी चूक हो सकती है। इस प्रकार वहां न ही कोई मेटल डिटेक्टर लगा है और न आने जाने वालो से कोई पुछताछ किया जा रहा हैं। बताया जा रहा है काम कर रहे मजदूरों की कोई नाम पता भी नही हैं । सभी मजदूर बाहर के है. इस बात से जिला कलेक्टर, सीईओ बेखबर है कि यहां किसी प्रकार की लपरवाही हो रही हैं। अनजाने मे अगर कोई बड़ी घटना हो जाती है जिम्मेदारी किसकी होगी, यह एक बड़ा सवाल है। मजदूरो द्वारा बार-बार बाहर से ट्रको व टेªक्टरो में रेत,गिटटी,सीमेट,ईट ला रहे हैं पर वहां पहुचने के बाद किसी प्रकार की जांच नही की जा रही है। सीधे उन गाड़ीयो को अंदर प्रेवश दिया जा रहा है।