बिहार की एक प्रग्नेंट मुर्गी ने दिया, कुत्ते के बच्चों को जन्म

प्राकृतिक नियम यह है कि जो भी जीव जंतु है वह अपनी ही प्रकृति वाले जीव-जंतुओं को जन्म देता है पर यदि कोई आपसे यह कहें कि किसी मुर्गी ने कुत्ते के बच्चों को जन्म दिया है तो आप क्या कहेंगे, असल में बिहार का मोतिहारी नामक इलाका आजकल वैज्ञानिकों को काफी हैरान कर रहा है क्योंकि यहां का हरसिद्धि प्रखंड वर्तमान में अजीबोगरीब जीव जंतुओं के जन्म लेने के कारण काफी चर्चा में है। यहां के कनछेदवा नामक गांव में कुछ समय पहले एक बछियां ने बिना बच्चा पैदा किए ही दूध देना शुरू करके सभी लोगों को चकित कर दिया था, इसके अलावा वर्तमान में हरपुरराय गावं के भोला मियां की मुर्गी ने चूजों को जन्म न देकर कुत्ते के बच्चों को जन्म दिया है, यह घटना भी काफी चर्चा में चल रही है।

असल में भोला मियां की एक मुर्गी ने जब अंडे की जगह एक कुत्ते के बच्चे को जन्म दिया, तो यह देख कर भोला की पत्नी बहुत चकित हई। कुत्ते के बच्चे को मुर्गी द्वारा जन्म देने की यह बात पूरे गांव में आग की तरह फ़ैल गई और इस मुर्गी को देखने के लिए गांव के लोग भोला मियां के घर में भारी मात्रा में जमा हो रहें हैं। इस गांव के स्थानीय निवासी अजय कुमाक का इस बारे में कहना है कि “देशी नस्ल की ये मुर्गी पहले अंडे देती थी। हालांकि दोनों पिल्लों ने जन्म के कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया।”, इसके अलावा सहायक जिला कुक्कुट पदाधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार ने चकित होते हुए इस घटना के बारे में कहा है कि ” 30 साल के अनुभव में ऐसा कभी नहीं देखा या सुना है। जन्म लेने वाले बच्चों के शेप में विकृति हार्मोनल इनबैलेंस के चलते बड़े पशुओं में होता था। मुर्गी में फीटल डिफॉर्मिटी का केस पहली बार सुनने को मिला है।”, खैर कुत्ते के बच्चे जन्म के कुछ समय बाद में ही मर गए थे पर यह घटना काफी लोगों में अपनी जगह आज भी बनाये हुए है।