Big Breaking : कलेक्टर के स्टेनों पर लगा गंभीर आरोप… मामला पहुंचा आजाक थाना… जाने क्या है पूरा मामला!..

जांजगीर-चांपा। जिले के कलेक्टर के स्टोनो अपने पद का धौंस जमा कर एक कारपेंटर से मारपीट, गालीगलौज करने का मामला सामने आया है। जांजगीर चांपा जिला कार्यालय में कलेक्टर के स्टेनो के पद में पदस्थ हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में रहने वाले श्याम बिहारी साहू के खिलाफ कारपेंटर ने मारपीट करने और जातिगत गाली गलौच करने का आरोप लगाया हैं। कारपेंटर योगेश कुमार ने अजाक थाना में शिकायत करते हुए श्याम बिहारी साहू और उनकी पत्नी के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत कारवाई करने की मांग की है।

कारपेंटर ने बताया कि श्याम बिहारी साहू कलेक्टर का स्टेनो है। जो हाउसिंग बोर्ड कालोनी के अपने मकान में माडुलर किचन का काम करा रहा था। उसके बाद काम का हिसाब करने के नाम से कारपेंटर को अपने घर बुलाया और काम ठीक से नही कर रहे हो कहते हुए पहले उसकी पत्नी ने जातिगत गाली देते हुए डाटने लगी और फिर श्याम बिहारी साहू ने जातिगत गाली देकर मारपीट की, इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने आदिम जाति प्रभारी को जांच कर कारवाई के निर्देश दिए हैं.