एटीएम तोडफोड़ मामले में पांच लाख की क्षति आई सामने

अम्बिकापुर

नगर के जिला अस्पताल मार्ग में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा तोडफोड़ करने व रूपये चोरी करने का प्रयास किये जाने के मामले में आज एमफोरिक्स कंपनी प्राईवेट लिमिटेड के अधिकारी उज्जव सिंह मौर्य ने कहा है कि एटीएम में तोडफोड़ से लगभग 5 लाख की क्षति हुई है, जिस प्रकार से सीसी टीव्ही का तार काटकर उसे तोड़ा गया यह किसी जानकार व्यक्ति का ही काम हो सकता है। जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया , वह जानकार व्यक्ति ही हो सकता है।

गौरतलब है कि जिला अस्पताल व मणीपुर चौकी के बीच स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम मेें मंगलवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया था। मशीन से रूपये निकाले के प्रयास में एटीएम को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।  रूपये निकालने में असफल अज्ञात चोर वहां से लगभग 30-30 किलो की दो बड़ी बैटरी, मॉडम व अन्य सामान करके ले गये हैं।

जानिए एटीएम के भीतर हुई वारदात का हाल

https://fatafatnews.com/breaking-attempt-to-steal-atm-machine-in-ambikapur/